Kasganj: कासगंज में पुलिस ने किया अवैध हथियार फैक्ट्री का भण्डाफोड़

डीएन ब्यूरो

यूपी के कासगंज में लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



कासगंज: कासगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, दो गिरफ्तार 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 तमंचे, 1 अधबना तमंचा, 1 देशी बंदूक, 4 जिंदा कारतूस 7.62 mm, एक जिंदा कारतूस 5.62 mm एवं अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए।

यह भी पढ़ें | कासगंज: पुलिस की हिरासत से भागा आरोपी, सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर प्रश्‍न चिह्न

पुलिस ने आरोपियों की पहचान तोताराम व रोहित के रूप में की है। दोनों आरोपी जनपद फर्रुखाबाद के कम्पिल थाना क्षेत्र के गांव सिरसा के निवासी हैं।

पुलिस ने बताया कि तोताराम पर 11 और  रोहित पर 8 मुकद्दमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी एसटीएफ ने अवैध हथियार फैक्टरी का किया भंडाफोड़, मेरठ से बाप-बेटा गिरफ्तार 

यह भी पढ़ें | Fatehpur: नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म, ट्यूशन पढ़ाने वाला मौलाना गिरफ्तार

कासगंज एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि पूर्व मैं अवैध शस्त्र बेचने वाले आरोपियों से पूछताछ की गई कि वो इन शस्त्रों की खरीदारी कहां से करते हैं । एस ओ जी और सर्विलांस को उनके बताए गए स्थान पटियाली कोतवाली क्षेत्र के कस्बा भरगैन के जंगल में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापेमारी का आदेश दिया जहाँ  दविश के दौरान दो आरोपियों  को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने मीडिया को बताया कि आरोपी अवैध हथियारों को उसकी गुणवत्ता के अनुसार तीन से पाँच हज़ार की कीमत पर बेचने का काम करते थे।










संबंधित समाचार