कासगंज: हिंसा के तीसरे दिन भी तनाव जारी, लोगों में भय-इंटरनेट सेवाएं बंद

कासगंज में हिंसा के बाद उपजे तनाव कम होते नहीं दिख रहे है। आज तीसरे दिन की सुबह भी कुछ उपद्रवियों ने दो दुकानों को आग लगाने की कोशिश की। इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग जारी है। लोगों में अब भी बय बना हुआ है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 January 2018, 11:54 AM IST
google-preferred

कासगंज: कासगंज में शुक्रवार को भड़की हिंसा के बाद तनाव कम होते नहीं दिख रहे है। आज तीसरे दिन की सुबह भी कुछ उपद्रवियों ने दो दुकानों को आग लगाने की कोशिश की। इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग का काम जारी है। सुरक्षा के मद्देनजर इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गयी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। शहर के लोगों में अब भी भय का माहौल है। 

उपद्रवियों ने रविवार को नदरई गेट इलाके में बांकनेर के पास स्थित एक ऑटो पार्ट की दुकान में आग लगा दी। इसके अलावा उपद्रवियों ने एक कार को भी निशाना बनाते हुए उसे भी आग के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। शहर में पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है, इसके बावजूद भी उपद्रवी अपने मंसूहों के बखूबी अंजाम दे रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: कर्फ्यू बेअसर, दूसरे दिन भी खूब सुलगा कासगंज, उपद्रवियों ने जलाई कई दुकानें और बसें 

कासगंज में हिंसा भड़कान वाले संदिग्ध उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए पुलिस द्वारा ड्रोन का इस्तेमाल भी किया जा रहा है। मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए शहर के कई संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। हर संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस भी बारीक नजर रख रही है। 

यह भी पढ़ें: यूपी का कासगंज साम्प्रदायिक हिंसा की चपेट में, दो समुदायों में फायरिंग के बाद कर्फ्यू, एक की मौत 

26 जनवरी को शहर में भड़की हिंसा के बाद पिछले दो दिनों से कासगंज में कर्फ्यू लागू है। धारा 144 लागू होने और भारी सुरक्षा बलों की तैनाती के बावजूद भी उपद्रवियों लगाम लगानी मुश्किल दिख रही है। शहर के चप्पे-चप्पे पर पीएसी और पुलिस के जवान तैनात हैं, लेकिन हिंसा और आगजनी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी के कासगंज साम्प्रदायिक हिंसा के ताजा हालात..पर डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट.. 

इस बीच कासगंज हिंसा के मामले में एसपी सुनील सिंह ने 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान हिंसा भड़काने वाले तत्वों के बारे में भी अहम खुलासा करते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा निकाल रहे लोगों ने एक खास जगह पहुंचकर कुछ भड़काऊ नारेबाजी की, जिसके चलते झगड़ा शुरू हुआ और हिंसा भड़की। 

यह भी पढ़ें: यूपी के कासगंज में फिर भड़की हिंसा, आगजनी- तोड़फोड़, पुलिस उपद्रवियों को काबू करने में नाकाम 

उपद्रवियों ने शनिवार को करीब आधा दर्जन दुकानों को आग लगायी और कम से कम 5 बसों को आग के हवाले कर दिया था। पुलिस ने हिंसा और दंगा भड़काने, कानून-व्यवस्था को तोड़ने, शांतिभंग करने समेत अलग-अलग मामलों में 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के शहर में हिंसा भड़काने के मामले में कुछ और आरोपियों की तलाश है। 

No related posts found.