यूपी के कासगंज साम्प्रदायिक हिंसा के ताजा हालात..पर डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट..

डीएन ब्यूरो

यूपी के कासगंज में दूसरे दिन के हालात भी काफी चिंताजनक है। पुलिस-प्रशासन शहर में हिंसा, पथराव और आगजनी की घटना को काबू करने में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। डाइमानाइट न्यूज बता रहा है आपको इस समय के ताजा हालात..

बेबस पुलिस
बेबस पुलिस


कासगंज: यूपी के कासगंज में दूसरे दिन की शुरूआत भी हिंसा और आगजनी की घटनाओं से हुई। उपद्रवियों की उग्रता ने शहर के आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है और दूसरे दिन भी वे काफी डरे-सहमे दिखे। पुलिस-प्रशासन शहर में हिंसा, पथराव और आगजनी की घटना को काबू करने में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है।

यह भी पढ़ें: यूपी का कासगंज साम्प्रदायिक हिंसा की चपेट में, दो समुदायों में फायरिंग के बाद कर्फ्यू, एक की मौत 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक शनिवार की सुबह भी शहर के कई हिस्सों में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की गयी। घटना की प्रमुख बातें..

यह भी पढ़ें: यूपी का कासगंज साम्प्रदायिक हिंसा की चपेट में, दो समुदायों में फायरिंग के बाद कर्फ्यू, एक की मौत 

1) गणतंत्र दिवस पर शहर में उपजी हिंसा के बाद कई लोग गायब बताये जा रहे हैंं।

2) कल की हिंसा में मारे गये चंदन के अंतिम दाह-संस्कार के बाद उपजी आज हिंसा।

3) शहर में हाथ में पेट्रोल की बोतल हाथ में लिये घूम रहे हैं उपद्रवी।

4) शहर में चारों तरफ कड़ी सुरक्षा के साथ पुलिस बल तैनात।

5) हिंसक घटनाओं को काबू करने में पुलिस दिख रही लाचार।

6) हिंसा और आगजनी की बढ़ती वारदातों से आम लोगों में भय और दहशत। 

7) शहर में कर्फ्यू जारी, पीएसी की 5 कंपनियां और आरएएफ की 1 कंपनी को तैनात। 

8) स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ADG ज़ोन, IG और DIG (रेंज) मौके पर पहुंचे।  

9) सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से की शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील। 

10) हिंसा के बाद कई लोगों के हिरासत में लिया गया। 










संबंधित समाचार