

गोवा को कर्नाटक से जोड़ने वाला काली नदी पर बना एक पुल मंगलवार रात को ढह गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोवा: गोवा को कर्नाटक से जोड़ने वाला काली नदी पर बना एक पुल मंगलवार रात को ढह गया। पुल राष्ट्रीय राजमार्ग 66 पर बना था।घटना के समय पुल के ऊपर से गुजर रहा एक ट्रक चालक वाहन समेत नदी में गिर गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उसकी पहचान केरल निवासी राधाकृष्ण नाला स्वामी (36) के रूप में हुई है।घटना के समय नदी के पास मौजूद मछुआरों ने ट्रक चालक को बचा लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।