एआईसीसी डेलीगेट की सूची को लेकर कार्ति चिदंबरम ने जताई नाखुशी

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के ‘डेलीगेट’ की सूची पर नाखुशी जताते हुए कहा कि जब तक पार्टी ‘‘खास नामांकन’’ से दूरी नहीं बनाती, वह हमेशा उन लोगों को पीछे छोड़ देगी जो वास्तव में योग्य हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम (फाइल फोटो)
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के ‘डेलीगेट’ की सूची पर नाखुशी जताते हुए कहा कि जब तक पार्टी ‘‘खास नामांकन’’ से दूरी नहीं बनाती, वह हमेशा उन लोगों को पीछे छोड़ देगी जो वास्तव में योग्य हैं।

कार्ति चिदंबरम की यह टिप्पणी उस ट्वीट के जवाब में आई है, जिसमें एआईसीसी डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्य) की सूची में तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख के. टी. लक्ष्मी कंथन को शामिल करने की वकालत की गई थी।

यह भी पढ़ें | Karti Chidambaram: पीएम मोदी की तारीफ करना सांसद को पड़ा भारी, पार्टी ने लिया ये एक्शन

कार्ति ने ट्वीट किया, ‘‘जब तक हम ‘‘खास नामांकन’’ से दूरी नहीं बनाते, हम वास्तविक रूप से योग्य लोगों को शामिल नहीं कर पाएंगे।’’

शिवगंगा से सांसद कार्ति ने एक ट्वीट को रीट्वीट भी किया जिसमें तमिलनाडु से एआईसीसी सदस्यों की सूची में कई पात्र नेताओं के शामिल नहीं होने का जिक्र किया गया था।

यह भी पढ़ें | HBD Rahul Gandhi @54: राहुल गांधी के जन्म दिन पर दिल्ली से रायबरेली तक विशेष आयोजन, दिग्गज नेता और हस्तियां दे रहे बधाई










संबंधित समाचार