Karolina Bielawska: मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का कश्मीर पहुंचीं, कश्मीरी व्यंजनों का लिया आनंद, जानिये पूरा अपडेट

मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का सोमवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एकदिवसीय यात्रा पर कश्मीर पहुंची। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 28 August 2023, 5:26 PM IST
google-preferred

श्रीनगर:  मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का सोमवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एकदिवसीय यात्रा पर कश्मीर पहुंची।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पोलैंड की बिलावस्का ने भारत की ओर से मिस वर्ल्ड प्रतिनिधि सिनी शेट्टी समेत प्रतियोगिता के अन्य विजेताओं के साथ यहां एक पांच सितारा होटल में अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ नाश्ते का आनंद लिया।

बिलावस्का और शेट्टी के साथ दिन भर की यात्रा में अमेरिकी मिस वर्ल्ड प्रतिनिधि श्री सैनी और मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष जूलिया मॉर्ले भी शामिल रहेंगी।

रूबल नागी आर्ट फाउंडेशन की रूबल नागी और भारत में पीएमई मनोरंजन के अध्यक्ष जमील सईदी भी नाश्ते के दौरान मौजूद रहे।

भारत में इस साल के अंत में आयोजित होने वाली मिस वर्ल्ड 2023 प्रतियोगिता यानी इसके 71वें संस्करण से पहले बिलावस्का की जम्मू-कश्मीर यात्रा, किसी भी अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता के विजेता की पहली यात्रा है।

भारत ने छह बार यह प्रतिष्ठित खिताब जीता है औक लगभग तीन दशकों के बाद प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है। आखिरी बार देश ने इस कार्यक्रम की मेजबानी वर्ष 1996 में की थी।

Published : 
  • 28 August 2023, 5:26 PM IST

Related News

No related posts found.