दिल्ली के करोल बाग के अर्पित होटल अग्निकांड मामले में होटल मालिक गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने अर्पित होटल अग्निकांड मामले में इसके मालिक राकेश गोयल से संक्षिप्त पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Updated : 17 February 2019, 2:15 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने करोलबाग के अर्पित होटल अग्निकांड मामले में इसके मालिक राकेश गोयल को गिरफ्तार कर लिया है। 

इस मामले पर पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि उन्हें शनिवार को ही  गोयल के कतर से आने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने यहां पहुंच कर उससे संक्षिप्त पूछताछ की और फिर आगे की पूछताछ के लिए उसे गिरफ्तार कर अपराध शाखा को सौंप दिया गया है। गोयल को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा। 

बता दें कि मध्य दिल्ली के करोलबाग के गुरुद्वारा रोड पर स्थित अर्पित होटल में 12 फरवरी को भीषण आग लगी थी, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गयी थी और इस मामले में होटल के महाप्रबंधक राजेन्द्र कुमार और सहायक प्रबंधक विकास कुमार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। (वार्ता)

Published : 
  • 17 February 2019, 2:15 PM IST

Advertisement
Advertisement