Karnataka: चलती ट्रेन से नदी में कूदकर महिला ने दी जान, जानिए पूरा मामला

कर्नाटक में 27 वर्षीय एक महिला ने बृहस्पतिवार को सुबह चलती ट्रेन से नेत्रावती नदी में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 February 2024, 6:06 PM IST
google-preferred

मंगलुरु: कर्नाटक में 27 वर्षीय एक महिला ने बृहस्पतिवार को सुबह चलती ट्रेन से नेत्रावती नदी में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: भद्रक में व्यक्ति ने अपनी छोटी सी बेटी को लेकर लगाई नदी में छलांग, तलाश अभियान जारी 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ट्रेन में छोड़े गए बैग में मिले आधार कार्ड के विवरण के अनुसार, मृत महिला की पहचान तुमकुरु की रहने वाली एम जी नयन के रूप में की गई है। वह कन्नूर-बेंगलुरु-मंगलुरु ट्रेन में यात्रा कर रही थी।

नदी में तैर रहे महिला के शव को बाद में स्थानीय गोताखोरों ने निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए बंटवाल सरकारी अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के डोडा में नदी में कूदी महिला, ससुराल वालों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप 

सूत्रों ने बताया कि महिला की सटीक पहचान और यह कदम उठाने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बंतवाल शहर पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक देवप्पा विजयकुमार ने जांच के तहत घटनास्थल का दौरा किया।

Published : 
  • 15 February 2024, 6:06 PM IST

Advertisement
Advertisement