Karnataka Poll: शराब, मादक पदार्थ, उपहार समेत 305 करोड़ रुपये की जब्त, जानें कैसे खुली पोल

चुनावी राज्य कर्नाटक में 29 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने नकदी, शराब, मादक पदार्थ, उपहार समेत कुल 305 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती की है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 May 2023, 2:46 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: चुनावी राज्य कर्नाटक में 29 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने नकदी, शराब, मादक पदार्थ, उपहार समेत कुल 305 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती की है। निर्वाचन आयोग ने रविवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक 305.43 करोड़ रुपये की कुल बरामदगी में 110 करोड़ रुपये नकद, 74 करोड़ रुपये की शराब, 81 करोड़ रुपये के सोना-चांदी, 22 करोड़ रुपये के उपहार तथा 18 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ शामिल हैं।

बरामदगी के संबंध में 2,346 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। अधिकारियों के अनुसार, विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा से पहले (9 मार्च से 27 मार्च के दौरान) कुल 58 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई थी।

कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा और मतगणना 13 मई को होगी।

Published : 
  • 1 May 2023, 2:46 PM IST