Road Accident: कर्नाटक में हुआ दर्दनाक हादसा, 9 की मौत, 11 घायल

कर्नाटक के नेशनव हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ। बेंगलुरु जा रही जीप ट्रक से टकरा गई। हादसे में कुल 9 लोगों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 25 August 2022, 10:24 AM IST
google-preferred

बेंगलुरु: तुमकुर में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। बेंगलुरु जा रही जीप की टक्कर ट्रक से होने की वजह से यह हादसा हुआ। इस सड़क हादसे में कुल 9 लोगों की मौत हो गई, वहीं 11 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर मिली है।

सिरा के पास स्थित नेशनल हाईवे पर होने वाले इस सड़क हादसे में तीन महिलाओं और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना बुरा था कि लोगों को निकालने के लिए क्रेन का सहारा लेना पड़ा।

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा में कार और ट्रक की भीषण टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों समेत 4 की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जानकारी दी कि सभी मृतक मजदूर थे, जो जीप में बैठकर बेंगलुरु जा रहे थे। अचानक जीप की टक्कर ट्रक में होने की वजह से यह हादसा हुआ।

इस सड़क हादसे के लिए प्रधानमंत्री ने दुख जताया है। पीएम ने मृतकों को दो-दो लाख रुपए देने की घोषणा की है।

Published : 
  • 25 August 2022, 10:24 AM IST

Advertisement
Advertisement