कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया ने पीएम मोदी, राजनाथ समेत इन नेताओं से की मुलाकात, जानिये क्या हुई बात

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से यहां शिष्टाचार मुलाकात की। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:

Updated : 3 August 2023, 4:06 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से यहां शिष्टाचार मुलाकात की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वह संसद भवन में प्रधानमंत्री से मिले। इसी साल मई में कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री के साथ उनकी यह पहली मुलाकात है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के साथ सिद्धरमैया की मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर साझा की है।

प्रधानमंत्री से मिलने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उनसे आग्रह किया कि इस साल 15-24 अक्टूबर को आयोजित दशहरा उत्सव के दौरान भारतीय वायुसेना की ओर से एयर शो का आयोजन किया जाए।

सिद्धरमैया ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की और उनके साथ कर्नाटक से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी मुलाकात की। संसद परिसर में पत्रकारों के सवालों के जवाब में सिद्धरमैया ने कहा कि उनके और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच कोई मतभेद नहीं है।

Published : 
  • 3 August 2023, 4:06 PM IST

Advertisement
Advertisement