करणवीर मेहरा ने जीती Bigg Boss 18 की ट्रॉफी, 50 लाख की मिली प्राइज मनी
Bigg Boss 18 को उनका विनर मिल चुका है। करणवीर मेहरा को इस सीजन का चमचमाती ट्रॉफी मिली। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरी खबर।
मुंबई: Bigg Boss 18 के विनर का नाम अनाउंस हो गया है। कंटेस्टेंट करण वीर मेहरा ने ट्रॉफी अपने नाम की है। उन्होंने विवियन डीसेना को हराकर ये सीजन अपने नाम किया है। विवियन फर्स्ट-रनरअप रहे और सेकंड-रनरअप रजत दलाल हैं। अविनाश मिश्रा, चुम दरांग और ईशा सिंह पहले ही एविक्ट हो गए थे।
Bigg Boss 18 का विनर
आखिकार Bigg Boss 18 को इस सीजन का विजेता मिल चुका है। सलमान खान ने विजेता का एलान कर दिया है। करणवीर मेहरा और विवियन डिसेना के बीच ट्रॉफी के लिए टक्कर की जंग हो रही थी। वहीं करणवीर ने आखिरकार अब विवियन को हराकर शो की ट्रॉफी जीत ली है। बिग बॉस 18 के विजेता करणवीर मेहरा बने हैं। इसके अलावा विजेता को 50 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली।
करणवीर मेहरा ने जीता 'बिग बॉस 18'
हर बार की तरह इस बार भी सलमान ने विनर बताने को लेकर फैन्स को काफी वेट कराया। पर आखिरकार करणवीर मेहरा ने 'Bigg Boss 18' की ट्रॉफी जीती। 50 लाख रुपये का इनाम जीता। पास खड़े विवियन का चेहरा थोड़ा मायूस नजर आया। क्योंकि उनके फैन्स उम्मीद कर रहे थे कि विवियन ही जीतेंगे। करण की जर्नी इस शो में काफी बेहतरीन रही। फैन्स खुशी से झूम रहे हैं।
वहीं जीतने के बार करण ने अपनी मां के साथ जश्न मनाया।