

यूपी के कानपुर से गुरुवार को एक दरोगा की काली करतूत सामने आयी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कानपुर: यूपी के कानपुर में हरबंस मुहल थाने में तैनात दरोगा सचिन मोरार ने फेसबुक से बिठूर की रहने वाली एक लड़की से चैटिंग शुरू की। धीरे-धीरे चैटिंग में उसने खुद को कुंवारा बताते हुए लड़की से प्यार का इजहार कर उसे अपनी जाल में फंसा लिया।
इसी दौरान एक दिन उसको मिलने के लिए अपने कमरे पर बुलाया और उसका रेप किया। जब लड़की ने इसका विरोध किया तो उसने कहा मैं तुमसे शादी कर लूंगा। इस तरह उसने लड़की को घर से भगाकर अपने कमरे पर ही रख लिया और लगातार शादी के नाम पर उसका यौन शोषण किया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इसी दौरान लड़की को पता चला कि दारोगा सचिन का किसी एक और लड़की से प्रेम संबंध है तो उसने इसका विरोध शुरू किया। उसके विरोध करने से दारोगा ने उसको अपने घर से भगा दिया। उसने कहा कि मैं तुमसे शादी नहीं करूंगा। दूसरी लड़की से शादी करूंगा।
लड़की ने इसकी शिकायत 3 महीने पहले पुलिस कमिश्नर आरके स्वर्णकार से की। मामले की गंभीरता देखते हुए कमिश्नर ने तुरंत रिपोर्ट दर्ज करने की आदेश दिए थे, लेकिन दारोगा ने अपने ही थाने में थानेदार से सेटिंग करके रिपोर्ट के आदेश को दबवा दिया।
फिर लड़की को धमका कर चुप करा दिया। इसके बाद कमिश्नर का ट्रांसफर हो गया तो नए कमिश्नर अखिल कुमार आ गए। लड़की अपनी शिकायत लेकर उनके सामने पेश हुई तो उन्होंने दारोगा को तुरंत लाइन हाजिर करते हुए थानेदार को रिपोर्ट लिखने का आदेश दिया, लेकिन थाने में अपनी सेटिंग के चलते दारोगा सचिन इस बार भी रिपोर्ट दर्ज नहीं होने दी। इस पर लड़की तीसरी बार पुलिस कमिश्नर के सामने पेश हुए।
इस दौरान दारोगा सचिन को हरबंस मुहल से लाइन हाजिर करके पुलिस लाइन में ट्रांसफर कर दिया गया। रिपोर्ट दर्ज होने की सूचना मिलते ही दारोगा अंडरग्राउंड हो गया है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र का कहना है कि एक लड़की ने पुलिस के दारोगा पर शादी के नाम पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है।