कानपुर: दो मासूम बच्चों पर कुत्तों ने बोला हमला, एक की गई जान, दूसरे की हालत गंभीर

कानपुर में सो रहे दो मासूम बच्चों पर कुत्तों ने हमला बोल दिया जिसमें एक पाच साल की बच्ची की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 May 2024, 10:30 AM IST
google-preferred

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। कानपुर में सो रहे दो मासूम बच्चों पर कुत्तों ने हमला बोल दिया। एक पाच साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसके मासूम भाई की हालत गंभीर है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना कानपुर जिले से सीटीआई पुल के नीचे हुई। आठ से दस कुत्तों ने दोनों बच्चों को सोते हुए उठा लिया और नोच नोचकर घायल कर दिया। कुछ देर में पांच साल की खुशी की मौत हो गई। जबकि एक साल के भोला भारती को गंभीर हालत में हैलट रेफर कर दिया गया है। 

बताया जा रहा है कि उसकी पीठ में बहुत गहरे घाव हैं। बच्चों की मां पूजा ने बताया 8 से 10 कुत्तों ने बच्चों को सोते हुए उठा लिया। दोनों को बुरी तरह नोच-नोचकर घायल कर दिया। 

बेटी की मौत हो गई, बेटी गंभीर घायल है। उन्होंने बताया कि आसपास मीट की दुकानें हैं, इस कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं।

Published : 
  • 27 May 2024, 10:30 AM IST

Advertisement
Advertisement