कन्नौज: बिजली कटौती से परेशान सपा कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल, बिजली दफ्तर का किया घेराव

भीषण गर्मी के चलते हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती के विरोध में पूर्व सपा ब्लॉक प्रमुख के नेतृत्व में सैकड़ो किसानों ने बिजली व्यवस्था सुधार की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए बिजली घर को घेराव किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 June 2024, 7:33 PM IST
google-preferred

कन्नौज: भीषण गर्मी के चलते हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती के विरोध में पूर्व सपा ब्लॉक प्रमुख के नेतृत्व में सैकड़ो किसानों ने बिजली व्यवस्था सुधार की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए बिजली घर को घेराव किया है।

भीषण गर्मी एवं ओवरलोड के चलते क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती हो रही है। जिस इलाके की हजारों बीघा धान, मक्का की फसल सूखने की कगार पर पहुंच चुकी है। जिसको लेकर कन्नौज पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को सैकड़ो किसानों ने बिजली कटौती के नाराज होकर विद्युत केंद्र का घेराव कर अधिकारियों एवं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान सपा नेता सुमन निगम के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने सिर पर खाली घड़ा रखकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। 

इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख ने अधिकारियों को एक सप्ताह में बिजली कटौती बंद करने की मांग की और बिजली कटौती बंद न होने पर सड़कों पर उतरने की भी चेतावनी दी है। 

Published : 
  • 21 June 2024, 7:33 PM IST

Advertisement
Advertisement