Kanhiya Mittal: कौन हैं कन्हैया मित्तल जो कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे गाना गाने वाले मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल की कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 September 2024, 4:35 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे गाना गाने वाले मशहूर भजन गायक (Bhajan Singer) कन्हैया मित्तल (Kanhaiya Mittal) अब कांग्रेस (Congress) में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। उन्होंने पार्टी बदलने का इशारा कर दिया है। उनके इस फैसले से भाजपा (BJP) को झटका लग सकता है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हरियाणा विधानसभा के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद बीजेपी को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं।

कांग्रेस का हाथ थामेंगे कन्हैया मित्तल

जानकारी के अनुसार कन्हैया मित्तल पंचकूला विधानसभा सीट से भाजपा से टिकट की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन भाजपा ने यहां से वर्तमान विधायक ज्ञानचंद गुप्ता को ही टिकट दिया है। हालांकि, मित्तल ने इस बात से इनकार किया है कि वह भाजपा से टिकट की मांग कर रहे थे।

मित्तल ने कहा कि कोई एक दल सनातन का नहीं हो सकता, अन्य दल भी सनातनी हो सकते हैं। कन्हैया मित्तल का गाना 'जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे' चर्चित हुआ था।

योगी आदित्यनाथ को मानते हैं गुरु
कन्हैया मित्तल ने कहा है कि मैंने कभी बीजेपी ज्वाइन नहीं की। भाजपा के लोग मुझे गाना 'जो राम को लाए हैं' गाने के लिए बुलाते थे और मैं गाता भी था। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ मेरे गुरु हैं और हमेशा रहेंगे। जिस प्रकार एक मां के दो बेटे अलग-अलग राजनीतिक दल में हो सकते हैं तो एक गुरु और शिष्य क्यों नहीं।

राम को लाए भजन से मिली पहचान
कन्हैया मित्तल का भजन "जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे" उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान काफी लोकप्रिय हुआ था, जिससे उन्हें काफी पहचान मिली। अब उन्होंने राजनीतिक पारी की शुरुआत करने का मन बना लिया है और कांग्रेस में शामिल होकर अपने नए सफर की ओर अग्रसर हैं। उनके इस निर्णय से पंचकूला सीट पर चुनावी मुकाबला और दिलचस्प हो गया है।

कन्हैया मित्तल चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। उन्होंने खाटू श्याम जी और सालासर बालाजी के भजन गाकर खूब नाम कमाया है। वे बचपन में ही गायकी के क्षेत्र में सक्रिय हो गए थे।