कन्नौज पुलिस ने किया चोरों के गैंग का पर्दाफाश, सोना-चांदी के साथ तीन कुख्यात गिरफ्तार

कन्नौज जनपद की एसओजी सर्विलांस एवं कोतवाली पुलिस ने चोरी के समान समेत तीन अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 June 2024, 7:30 PM IST
google-preferred

कन्नौज: एसओजी सर्विलांस एवं कोतवाली पुलिस ने चोरी के समान समेत तीन अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया। चोरी के सामान खरीदने के आरोप में सर्राफा व्यापारी भी गिरफ्तार किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एसपी अमित कुमार आनंद ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि चोरों के पास से 30 ग्राम सोना, 2 किलो चांदी, 49 हजार रुपए,दो मोबाइल समेत अन्य दस्तावेज बरामद किये गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक चोरी की शिकायतों के बाद एसपी आनंद अमित कुमार आनंद के निर्देश पर एसओजी प्रभारी कमल भाटी, प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह ने मुखबिर की सूचना से घेराबंदी कर चोरी के इन आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

गिरफ्तार आरोपियों में कन्नौज कोतवाली के मकरंद नगर निवासी सुजीत कुशवाहा उर्फ बऊआ पुत्र मूलचंद, तिर्वा निवासी रोहन श्रीवास्तव और हैप्पी लाल पुत्र रमेश चंद्र शामिल है।

आरोपियों से पूछताछ के आधार पर उनके गैंग के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया। चोरी के सभी आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद न्यायालय पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया। 

चोरी का खुलासा होने पर पीड़ित परिवार ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया।

Published : 
  • 16 June 2024, 7:30 PM IST

Advertisement
Advertisement