इमरती देवी को आइटम कहे जाने पर कमलनाथ का बयान आया सामने, बताया क्यों बोल दिया ऐसा

मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को आइटम कहे जाने पर बवाल बढ़ता जा रहा है। अब इस बयानबाजी के बाद कमलनाथ की सफाई सामने आई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 October 2020, 4:57 PM IST
google-preferred

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को आइटम कहे जाने के बाद विवाद और बढ़ता चला जा रहा है। कमलनाथ के इस विवादित बयान के बाद से ही देश में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। कमलनाथ ने एक सभा में इमरती देवी को आइटम कहा था, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सड़कों पर उतर आई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मौन उपवास रखा और कमलनाथ से माफी मांगने के लिए कहा है, वहीं दूसरी ओर बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने भी इस बयान के बाद नाराजगी जताई है। इस बीच कमलनाथ ने अपने बयान पर सफाई दी है।

सफाई देते हुए उन्होंने कहा की-जब लोकसभा में लिस्ट आती है तो उस पर लिखा होता है आइटम नंबर-1... विधानसभा में आती तो लिखा होता है आइटम नंबर-1... आइटम कोई दुर्भावना से या असम्मानित दृष्टि से मैंने नहीं कहा...आइटम कोई असम्मानित शब्द नहीं है... मुझे इस मौके पर नाम नहीं आ रहा था. विधायक का तो मैंने कहा वो जो यहां की आइटम हैं. कमलनाथ ने आगे कहा, 'आइटम का प्रयोग तो आम होता है. ये तो संसद का शब्द है... ये विधानसभा में आता है... आज आप कोई प्रोग्राम देखते हैं, आज मेरा आइटम नंबर वन ओमकारेश्वर है... तो ये क्या असम्मानित हो गया... ये मैं नहीं समझता, पर उनको (भाजपा) कहने लायक कुछ नहीं.. किसी ना किसी तरह बैठ जाएं कि जनता का ध्यान मोड़ें... ये उनका एक ही लक्ष्य है