Hanuman Jayanti: रायबरेली में हनुमान जन्मोत्सव पर खास प्रतियोगिता का आयोजन

रायबरेली जनपद में हनुमान जयंती पर खास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 April 2025, 9:00 PM IST
google-preferred

रायबरेली: विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल रायबरेली के तत्वाधान में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर प्रान्त निर्देश अनुसार बालोपासना दिवस मनाते हुए कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रान्त विशेष संपर्क प्रमुख हरीशचंद्र शर्मा के नेतृत्व में जैतूपुर शीतला माता के मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया।

हरिश्चंद्र शर्मा ने बताया कि हिन्दू युवाओं को बलवान संस्कारी दुर्व्यसनो से दूर करने हेतु बजरंग दल के बालोपासना केंद्रों के माध्यम से युवाओं में सेवा सुरक्षा संस्कार प्रदान किया जा रहा है।

दिनेश कुमार ने बताया कि बजरंग दल राष्ट्र में युवाओं की शक्ति को एकीकरण करने हेतु निरंतर ऐसे आयोजन करता रहा है तथा युवाओं को सदैव राष्ट हित में कार्य करने हेतु सदैव प्रेरित करता रहा है।

जिला सह संयोजक बजरंग दल आदर्श गुप्ता ने उपस्थित युवाओं से बजरंग दल के साथ जुड़ कर अपने शक्ति को राष्ट शक्ति में समाहित करने हेतु प्रेरित किया। कबड्डी प्रतियोगिता में रेफरी जिला मंत्री धनंजय पांडेय रहे। 

इस अवसर पर विभाग संयोजक रामाशंकर त्रिपाठी,सह संयोजक पंकज मिश्रा,सह संयोजक उमेश पांडेय जिला सह प्रचार, प्रसार प्रमुख अनुपम मिश्रा, नगर अध्यक्ष आलोक शाक्य, नगर संयोजक गौरव त्रिवेदी आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।