Maha-Kumbh 2025: महाकुंभ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर पत्रकार समेत दो लोग फंसे

पुलिस ने महाकुंभ और हिंदू देवी-देवताओं पर सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक पत्रकार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 January 2025, 12:34 PM IST
google-preferred

बाराबंकी (यूपी): पुलिस ने बुधवार को बताया कि महाकुंभ और हिंदू देवी-देवताओं पर सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक पत्रकार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

दोनों को मंगलवार शाम को हिरासत में लिया गया, क्योंकि उनकी टिप्पणियों से हिंदू समुदाय के कुछ सदस्यों में गुस्सा भड़क गया था, जिसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाने के लिए अलर्ट जारी किया।

सिटी कोतवाली एसएचओ आलोक मणि त्रिपाठी ने कहा, "महाकुंभ से संबंधित एक वीडियो पोस्ट करने के बाद कामरान अल्वी को गिरफ्तार किया गया। इसने कुछ लोगों को नाराज कर दिया। उच्च अधिकारियों ने वीडियो पर ध्यान दिया।