मारवाड की मरुभूमि में मनरेगा दे रही ग्रामीणों को जीवन निर्वाह का सम्बल

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के मारवाड अंचल में मरुभूमि में जल समस्या से निपटने और दीर्घकालीन जल उपलब्धता को सुनिश्चित करने की दिशा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के कार्य जल भण्डारों की बुनियाद को मजबूती देने के लिए बेहतर साबित हो रहे है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मनरेगा दे रही ग्रामीणों को जीवन निर्वाह का सम्बल
मनरेगा दे रही ग्रामीणों को जीवन निर्वाह का सम्बल


जोधपुर: राजस्थान के मारवाड अंचल में मरुभूमि में जल समस्या से निपटने और दीर्घकालीन जल उपलब्धता को सुनिश्चित करने की दिशा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के कार्य जल भण्डारों की बुनियाद को मजबूती देने के लिए बेहतर साबित हो रहे है।

जोधपुर जिले में मनरेगा में एक और जहाँ परम्परागत जलाशयों के उद्धार एवं विकास का कार्य मूर्त रूप ले रहा है वहीं दूसरी और ग्रामीण अंचलों में पहाड़ी एवं ढलानी क्षेत्रों में बरसाती जलप्रवाह मार्गों तथा जल संचयन स्थलों पर अवस्थित नाड़ियों को गहरा करने, पाल सुदृढ़ करने जैसे कार्यों पर विशेष ध्यान दिया गया है (वार्ता)










संबंधित समाचार