आसाराम की अचानक तबियत खराब, जेल में बुलाई गई एंबुलेंस
नाबालिग के यौन शोशण में दोषी करार दिये जाने के बाद जेल में आसाराम की तबियत बिगड़ गया, जिसके बाद एंबुलेंस बुलाई गयी। पूरी खबर..
जोधपुर: नाबालिग से यौन शोषण के मामले में कोर्ट द्वारा दोषी करार दिये जाने के बाद आसाराम की तबियत जेल में अचानक खराब हो गया, जिसके बाद एंबुलेंस बुलाई गयी। आसाराम ने सिरदर्द और घबराहट की शिकायत की है।
यह भी पढ़ें: नाबालिग से रेप के दोषी आसाराम को आजीवन कारावास, दो दोषियों को 20-20 साल की सजा
सुरक्षा कारणों को देखते हुए जेल में ही कोर्ट लगाई गयी, जहां सुनवाई के लिये आसाराम को काफी देर तक खड़ा होना पड़ा। सजा पर बहस के बाद आसाराम ने अचानक तबियत खराब हेने की शिकायत की, जिसके बाद एंबुलेंस बुलाई गयी।
यह भी पढ़ें |
आसाराम रेप केस: नाबालिग पीड़िता के पिता ने जतायी उम्मीद, कोर्ट दोषियों को देगा कड़ी सजा
यह भी पढ़ें: आसाराम के यौन शोषण की कहानी, नाबालिग पीड़िता की जुबानी
जेल सूत्रों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर आसाराम का इलाज फिलहाल जेल में डॉक्टरों को बुलवाकर कर दिया जायेगा, लेकिन उन्हें फिलहाल अस्पताल नहीं भेजा जायेगा।
यह भी पढ़ें: नाबालिग से रेप के मामले में आसाराम समेत तीन दोषी करार, सजा का ऐलान थोड़ी देर में
नाबालिग से रेप केस के आरोप में आसाराम समेत तीन आरोपियों को जोधपुर कोर्ट ने आज सुबह दोषी करार, इस मामले में दो आरोपियों के बरी कर दिया गया है। इस मामले में दोषियों की सजा का ऐलान थोड़ी देर बाद होगा। आसाराम इस मामले में पिछले 4 साल और 8 महीनो से जेल में बंद है।