उम्र कैद की सजा सुनते ही सिर पकड़कर कोर्ट में रोने लगा आसाराम

डीएन ब्यूरो

जोधपुर की अदालत ने जैसे ही आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई वैसे ही वह कोर्ट के अंदर सर पकड़कर रोने लगा। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जोधपुर: नाबालिग से रेप के मामले में दोषी आसाराम उम्र कैद की सजा सुनाये जाने के बाद कोर्ट रूम में सर पकड़कर रोने लगा। उसे रोता देख आसाराम को थोड़ी देर तक अकेले छोड़ दिया गया। जिसके बाद आसाराम को उसके सहयोगियों ने संभाला। सजा का ऐलान होने के बाद पुलिस उसे जेल लेकर गये, ताकि उसे कैदियों की बैरेक में रखा जा सके।

यह भी पढ़ें: आसाराम के यौन शोषण की कहानी, नाबालिग पीड़िता की जुबानी

सजा का ऐलान होने के बाद आसाराम जज की तरफ एक याचक की तरह देखता रहा। आसाराम को उम्मीद थी कि कोर्ट उसकी उम्र को देखते हुए सजा में नरमी बरतेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सजा सुनाने के बाद आसाराम को जेल की बैरक में ले जाया गया।

यह भी पढ़ें: नाबालिग से रेप के दोषी आसाराम को आजीवन कारावास, दो दोषियों को 20-20 साल की सजा 

आसाराम को अब अपना पूरा जीवन जेल की सलाखों के पीछे काटना पड़ेगा। अभी तक वह एक तरह की न्यायिक हिरासत में था और इस कारण वह कई तरह की सुविधायें जेल में ले सकता था। आसाराम के दो सहयोगियों शिल्पी और शरद को को 20-20 साल की सजा सुनाई गयी है। 

यह भी पढ़ें: आसाराम रेप केस: नाबालिग पीड़िता के पिता ने जतायी उम्मीद, कोर्ट दोषियों को देगा कड़ी सजा 

आज सजा का ऐलान होने के बाद उसके साथ भी अन्य कैदियों की तरह बर्ताव किया जायेगा। 

यह भी पढ़ें: नाबालिग से रेप के मामले में आसाराम समेत तीन दोषी करार, सजा का ऐलान थोड़ी देर में

अदालत द्वारा सजा सुनाने से पहले कई मौकों पर आसाराम के चेहरे का भाव बदलते रहे। एक बार उसे हंसते हुए भी देखा गया, लेकिन तब उसे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसका बाकी जीवन अब जेल में ही बीतेगा। उसे इस कटोर सजा का एहसास नहीं था।










संबंधित समाचार