आसाराम रेप केस: नाबालिग पीड़िता के पिता ने जतायी उम्मीद, कोर्ट दोषियों को देगा कड़ी सजा

डीएन ब्यूरो

नाबालिग से रेप के मामले आसाराम को दोषी करार दिये जाने पर पीड़िता के पिता ने खुशी जाहिर करते हुए उम्मीद जतायी कि आसाराम को कोर्ट कड़ी से कड़ी सजा देगा। पूरी खबर..

मीडिया से बात करते पीड़िता के पिता
मीडिया से बात करते पीड़िता के पिता


जोधपुर: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में आसाराम समेत 3 अरोपियों को दोषी करार दिया गया है। कोर्ट द्वारा आसाराम को दोषी करार दिया जाने पर पीड़िता के पिता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आसाराम को कड़ी से कड़ी सजा मिले, हमें कोर्ट पर विश्वास है कि हमे इंसाफ मिलेगा।

यह भी पढ़ें: नाबालिग से रेप के मामले में आसाराम समेत तीन दोषी करार, सजा का ऐलान थोड़ी देर में

यह भी पढ़ें | Crime News: नाबालिग लड़की की हत्या और उसकी बहन से बलात्कार, कोर्ट ने दोषी को दी ये सजा

पीड़िता के पिता ने कहा, जिन लोगों ने इस लड़ाई में मेरा साथ दिया है, हम उन सभी का धन्यवाद करते है। उन्होंने कहा कि इस मामले के दौरान जिन लोगों की हत्या हुई और किडनैप किए गए, उम्मीद है कि उन्हें भी इंसाफ मिलेगा।

यह भी पढ़ें: आसाराम के यौन शोषण की कहानी, नाबालिग पीड़िता की जुबानी

यह भी पढ़ें | रायबरेली: मिलावटखोरी में रेस्टोरेंट मालिक दोषी, कोर्ट ने सुनाई 3 महीने की सजा

पीड़िता के पिता ने कहा कि पांच साल से आसाराम क्या, जेल में तो हम हैं। मेरी बेटी इस घटना की बात करने मात्र से गुस्से में आ जाती है। फैसले को लेकर पूरा परिवार भयभीत और डिप्रेशन में है। अदालत से अर्ज करते हैं कि आरोपियों को उम्रकैद की सजा दे, ताकि जिन्हें लोग भगवान माने वे शैतान न बन पाए।










संबंधित समाचार