राजस्थान में जजपा की चाबी से खुलेगा सत्ता का ताला: दुष्यंत चौटाला

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को कहा कि जननायक जनता पार्टी (जजपा) एक-दो दिन में राजस्थान चुनाव को लेकर अपने उम्मीवारों की दूसरी सूची जारी करेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 October 2023, 6:25 PM IST
google-preferred

भिवानी:  हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को कहा कि जननायक जनता पार्टी (जजपा) एक-दो दिन में राजस्थान चुनाव को लेकर अपने उम्मीवारों की दूसरी सूची जारी करेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक चौटाला ने राजस्थान चुनाव को लेकर कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य राजस्थान में 25-30 सीटों पर जीत दर्ज करना है।’’ उन्होंने कहा कि राजस्थान और हरियाणा में ‘‘सत्ता का ताला जजपा की चाबी से खुलेगा।’’

चौटाला रविवार को भिवानी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जन समस्याएं सुनीं और आगामी चुनाव में जजपा को जीत दिलाने के उद्देश्य से जी-जान से मेहनत करने का पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया।

वहीं राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापों पर चौटाला ने कहा कि राजस्थान में 13 महीनों में 19 पेपर लीक होना कोई छोटी बात नहीं, जो चोरी करेगा, उसकी चोरी पकड़ी जाएगी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा पहला राज्य है, जहां 14 फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 14 फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करके किसानों को सीधे लाभ पहुंचाने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने राज्य में धान की 60 लाख मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य समय रहते पूरा कर लिया गया है और किसानों को खरीद का भुगतान 48 घंटे के स्लैब में करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अबकी बार बाजरे व धान की खरीद समय पर शुरू करके खरीद के लक्ष्यों को पूरा करते हुए राज्य के किसानों की खुशहाली के लिए काम किया गया है, जिससे राज्य के छोटे किसान समृद्ध हुए हैं।

चौटाला ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष को बदले जाने पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि यह किसी भी पार्टी की एक नियमित प्रक्रिया है।

चौटाला ने कहा कि वह भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी को शुभकामनाएं देते हैं और ओमप्रकाश धनखड़ को राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने के लिए उन्हें बधाई देते हैं।

 

No related posts found.