जिंदल स्टेनलेस का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 764 करोड़ रुपये पर

जिंदल स्टेनलेस स्टील (जेएसएल) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुने से ज्यादा होकर 764.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 October 2023, 6:49 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: जिंदल स्टेनलेस स्टील (जेएसएल) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुने से ज्यादा होकर 764.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कंपनी ने सितंबर, 2022 में समाप्त तिमाही में 347.02 करोड़ रुपया का शुद्ध लाभ कमाया था।

जेएसएल की कुल आय सितंबर तिमाही में बढ़कर 9,828.97 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान तिमाही में 8,776.61 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का खर्च समीक्षाधीन तिमाही में 8,944.04 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,335.52 करोड़ रुपये रहा था।

जेएसएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) अभ्युदय जिंदल ने बयान में कहा, “रणनीतिक क्षेत्रों में स्टेनलेस स्टील के उपयोग को सरकार से बढ़ावा मिलने से हमारी घरेलू बिक्री सालाना आधार पर बढ़ रही है। हम राष्ट्रीय स्टेनलेस स्टील नीति का इंतजार कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इसके आने से देश में प्रति व्यक्ति स्टेनलेस स्टील की खपत मौजूदा 2.8 किलोग्राम से आगामी कुल साल में बढ़ जाएगी।”

उन्होंने कहा कि चीन से आयात सालाना आधार पर लगभग 55 प्रतिशत बढ़ गया है, जो भारतीय बाजार में सब्सिडी वाले और घटिया चीनी उत्पादों की अनियंत्रित डंपिंग को दर्शाता है।

जिंदल ने कहा कि उद्योग को उम्मीद है कि सरकार चीन से लगातार बढ़ते आयात पर ध्यान देगी, जो इस क्षेत्र, विशेष रूप से एमएसएमई और साथ ही सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण को नुकसान पहुंचा रहा है।

 

Published : 
  • 19 October 2023, 6:49 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement