Jharkhand: झारखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल

डीएन ब्यूरो

झारखंड से एक भीषण सड़क हादसे की खबर है, इस हादसे में 15 लोगों की जान चली गई, और कई लोग घायल हो गए है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

LPG सिलेडंर से भरा ट्रक पलटा
LPG सिलेडंर से भरा ट्रक पलटा


नई दिल्ली: झारखंड में बुधवार सुबह को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 15 लोगों की जान चली गई है, और करीब 2 दर्जन से ऊपर लोग गंभीर रूप से घायल है। ये हादसा लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा रोड पर पडेरकोला के पास हुआ है। बुधवार सुबह लोगो से भरी बस साहिबगंज से दुमका जा रही थी, लेकिन तभी बीच में लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा रोड पर पडेरकोला के पास बस गैस सिलेंडरों से लदे ट्रक से जा टकराई।  

मिली जानकारी के अनुसार, इस बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे। जिनमें से 15 लोगों की मौके पर ही मौत गई, और बाकी लोग गंभीर रूप से घायल है। घटनास्थल से 15 शव बरामद हुए है। बस और ट्रक के बीच ये टक्कर इतनी तेज थी कि दोनो गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए है। टक्कर की वजह से बस पिचक गई जिसमें कई लोग फंसे हुए है, और उन्हें वहां से निकालने का काम किया जा रहा है। इस हादसे में बस का ड्राइवर अभी जिंदा है, और बस में ही फंसा हुआ है।

स्थानिय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस अधिकारिओं की बात माने तो, ये हादसा कोहरे के कारण हुआ है। फिलहाल बस में फंसे लोगों बाहर निकालने का काम किया जा रहा है। हादसे में घायल सभी लोगों अस्पताल भेज दिया गया है।   










संबंधित समाचार