

झारखंड में बुधवार यानी आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रांची: झारखंड में बुधवार दोपहर 1 बजे तक 43 विधानसभा सीटों पर 46 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 81 में से 43 सीटों वोटिंग हो रही है। दोपहर 1 बजे तक 46 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है। राज्य में कुल 15,344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 14,394 पर शाम 5 बजे तक और 950 नक्सल प्रभावित बूथों पर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। जबकि बाकी सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा।
जानकारी के अनुसार झारखंड की 43 सीटों के लिए कुल 2.60 करोड़ मतदाताओं में से 1.37 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे।
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में चंपई सोरेन, बन्ना गुप्ता, सरयू राय, चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन, रामदास सोरेन, पूर्णिमा दास, डॉ. अजय कुमार और मंगल कालिंदी जैसे दिग्गजों की किस्मत दांव पर
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/