जयललिता मेरे जैसी नहीं, ऐश्वर्या राय जैसी ग्लैमरस थीं: कंगना रनौत

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि जयललिता के किरदार में ढ़लना उनके लिये एक बहुत बड़ा चैलेंज था।

Updated : 5 February 2020, 11:49 AM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि जयललिता के किरदार में ढ़लना उनके लिये एक बहुत बड़ा चैलेंज था। कंगना रनौत जल्द ही तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक मूवी ‘थलाइवी’ में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म जयललिता की कहानी पर आधारित है। फिल्म में कंगना जयललिता के सभी उम्र का किरदार निभाती नजर आएंगी। कंगना ने जयललिता की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक ग्लैमरस स्टार थी।

यह भी पढ़ें: वेब सीरिज में काम करेंगी बॅालीवुड की दबंग गर्ल

कंगना ने कहा वो मेरी जैसी नहीं थी। वह एक बहुत ग्लैमरस स्टार थीं...जैसे बॉलीवुड में ऐश्वर्या राय। उनके इस किरदार में ढ़लना मेरे लिए बहुत बड़ा चैलेंज था क्योंकि मुझे ग्लैमर के लिए कम ही जाना जाता है लेकिन हमारे बीच एक चीज कॉमन है कि उन्हें भी अपने काम से संतुष्टी नहीं थी और मेरे साथ भी वैसा ही है। ए.एल.विजय के निर्देशन में बनी थलाइवी में कंगना का लुक काफी हद तक जयललिता के जैसे रखा गया है। कंगना के ड्रेसअप पर काफी काम किया गया है। (वार्ता)

Published : 
  • 5 February 2020, 11:49 AM IST