Jasprit Bumrah का हल्ला बोल, बॉक्सिंग-डे टेस्ट में तोड़ा इन 2 दिग्गज गेंदबाज का रिकॉर्ड

डीएन ब्यूरो

भारत और ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पांचवें दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह


मेलबर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पांचवें दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया। बुमराह ने नाथन लियोन को आउट कर अपनी पारी के पांच विकेट पूरे किए। इस प्रदर्शन के साथ बुमराह ने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।

सीरीज में तीसरी बार 5 विकेट हॉल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में यह तीसरी बार है जब जसप्रीत बुमराह ने एक पारी में 5 विकेट हासिल किए। इस मैच में उन्होंने कुल 9 विकेट लिए, जिससे वह सीरीज में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं।

शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ा

बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर का 13वां पांच विकेट हॉल पूरा किया, जिससे उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अख्तर ने अपने करियर में 12 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया था। बुमराह अब वेस्टइंडीज के माइकल होल्डिंग और पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक के बराबर आ गए हैं, जिन्होंने अपने करियर में 13 बार यह उपलब्धि हासिल की थी।

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: ब्रिसबेन टेस्ट के बीच ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज हुआ सीरीज से बाहर

WTC इतिहास में रचा नया अध्याय

जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में 10वीं बार पांच विकेट हॉल लिया, जो किसी तेज गेंदबाज के लिए एक रिकॉर्ड है। बुमराह WTC में यह कारनामा करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।

SENA देशों में रिकॉर्ड प्रदर्शन

SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में बुमराह ने नौवीं बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया। बतौर एशियाई गेंदबाज, SENA टेस्ट में यह उपलब्धि उन्हें तीसरे स्थान पर ले आई है।

दूसरे सबसे सफल भारतीय गेंदबाज

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: भारतीय पेसर्स ने सिडनी में मचाया गेंद से कहर, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी हुई समाप्त

जसप्रीत बुमराह अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 44 टेस्ट मैचों में बुमराह के नाम अब कुल 203 विकेट हो चुके हैं।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 










संबंधित समाचार