Mumbai Indians में हुई इस गेंदबाज की वापसी, Virat Kohli की टीम को लगा तगड़ा झटका!

मुंबई इंडियंस टीम में शामिल दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक आईपीएल 2025 में खेलने को तैयार हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 April 2025, 3:44 PM IST
google-preferred

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में मुंबई इंडियंस को एक बड़ी राहत मिली है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब पूरी तरह फिट हैं और मैदान पर वापसी को तैयार हैं। टीम ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि बुमराह ने स्क्वॉड को जॉइन कर लिया है और वह आगामी मुकाबलों में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ है, जहां फैंस को उम्मीद है कि बुमराह एक बार फिर अपनी घातक गेंदबाज़ी से विपक्षी टीम को परेशान करेंगे।

चोट के बाद पहली वापसी

बुमराह आखिरी बार भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) के पांचवें मुकाबले में खेलते नजर आए थे, जहां वह चोटिल हो गए थे। इसके बाद से वह चैंपियंस ट्रॉफी समेत अन्य टूर्नामेंटों से बाहर रहे। IPL 2025 में उनके खेलने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी, लेकिन अब उनकी वापसी की आधिकारिक पुष्टि से हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को एक बड़ा संबल मिला है।

मुंबई इंडियंस ने वीडियो शेयर कर की पुष्टि

बुमराह की टीम में वापसी की घोषणा मुंबई इंडियंस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स से की गई। टीम ने एक शानदार वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा—“The Lion is Back”। इस वीडियो की एडिटिंग और प्रेजेंटेशन को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है।

टीम की स्थिति और बुमराह की जरूरत

मुंबई इंडियंस का अब तक का प्रदर्शन मिश्रित रहा है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने शुरुआती दो मैच गंवाए, जबकि तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत दर्ज की। हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स से मिली हार के बाद टीम अंक तालिका में 10वें स्थान पर है। ऐसे में बुमराह जैसे अनुभवी गेंदबाज की वापसी से गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलने की पूरी उम्मीद है।

अभ्यास मैच के बाद हो सकती है प्लेइंग XI में एंट्री

सूत्रों के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह अपने पहले मैच से पहले एक प्रैक्टिस मैच खेल सकते हैं, ताकि उन्हें मैच फिटनेस का आकलन किया जा सके। इसके बाद ही उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। 

Published :