Balrampur: जम्मू- कश्मीर के आतंकी हमले में मारे गए दोनों श्रद्धालुओं के शव पहुंचे बलरामपुर, गांव में मचा कोहराम

डीएन ब्यूरो

जम्मू- कश्मीर के रियासी आतंकी हमले में मारे गए श्रद्धालुओं के शव बुधवार देर रात बलरामपुर पहुंचे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

श्रद्धालुओं के शव पहुंचे बलरामपुर
श्रद्धालुओं के शव पहुंचे बलरामपुर


बलरामपुर: जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मारे गए दो लोगों का शव बुधवार देर रात बलरामपुर पहुंचा। मृतक का शव उसके गांव बनकटवा पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतकों के साथ 06 घायलों को भी जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतकों की पहचान अनुराग वर्मा (12) और रूबी (17) के रुप में हुई है।  

यह भी पढ़ें | बलरामपुर में खौफनाक वारदात: कलयुगी पति ने पत्नी की हत्या कर शव कब्रिस्तान में फेंका, पुलिस ने किया खुलासा

गौरतलब है कि बलरामपुर से 14 लोगों का दल वैष्णोदेवी दर्शन के लिए गया था। शिवखोड़ी से वैष्णो देवी दर्शन के लिए जाते समय श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकवादियों ने 9 जून को हमला कर दिया था। इसमें कुल 10 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले में मरने वालों में बलरामपुर के भी दो लोग शामिल थे, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 

मृतकों के शव को 10:30 गोंडा रेलवे स्टेशन पर उतारा गया। इस दौरान  बलरामपुर के सदर SDM, सदर विधायक पलटू राम समेत प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: रियासी आतंकी हमले में बाल-बाल बचे श्रद्धालु सकुशल पहुंचे अपने घर, चारों और खुशी की लहर

डीएम अरविंद सिंह ने जम्मू कश्मीर सरकार से प्राप्त 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि को  मृतक के परिजनों के खाते में पहुंचाया।  सभी 12 घायलों को भी 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि का  चेक दिया गया। 

जिला प्रशासन ने मृतक श्रद्धालु बच्चों की आत्मा की शांति के लिए सभी जनपदवासियों से 02 मिनट मौन रखने की अपील की।










संबंधित समाचार