Jammu & Kashmir: संदिग्ध गतिविधि के बाद पुंछ में तलाशी अभियान शुरू

सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के कई गांवों में शुक्रवार को तलाशी अभियान चलाया। यह अभियान क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि की सूचना के बाद शुरू किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 January 2024, 7:30 PM IST
google-preferred

जम्मू:  सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के कई गांवों में शुक्रवार को तलाशी अभियान चलाया। यह अभियान क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि की सूचना के बाद शुरू किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान मंडी तहसील के सावजियन इलाकों में चलाया गया और इसमें खोजी कुत्तों के दस्तों और हवाई निगरानी का इस्तेमाल किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि इस बीच, पुंछ के कृष्णाघाटी, धरती, धारा, मगनाड और जल्लास इलाकों में उन आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलया जा रहा है, जिन्होंने शुक्रवार को सेना के वाहनों के काफिले पर गोलीबारी की थी।

उन्होंने बताया कि घने जंगल वाले इलाके की तलाशी के लिए सैनिक स्वान दस्तों और हवाई निगरानी का इस्तेमाल कर रहे हैं।

No related posts found.