Jammu & Kashmir:कश्मीर के हालत पर बोली कांग्रेस, कहा- श्वेतपत्र जारी करे सरकार

कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में बढ़ रही आतंकवाद की घटनाओं के बीच कश्मीरी पंडितों के लगातार हो रहे पलायन पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार को श्वेतपत्र जारी को कहा है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 28 October 2022, 3:32 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में बढ़ रही आतंकवाद की घटनाओं के बीच कश्मीरी पंडितों के लगातार हो रहे पलायन पर चिंता व्यक्त की है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार को वहां के हालात पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा नियंत्रण रेखा पर विदेशी आतंकवादी को किया ढेर 

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने गुरुवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कश्मीर की स्थिति लगातार खराब हो रही है और पिछले 8 साल के दौरान वहां हालात ज्यादा खराब हुए हैं। सरकार वहां चुनाव नहीं करा पा रही है और आतंकी निशाना बना कर लोगों की हत्या कर रहे हैं लेकिन मोदी सरकार इस स्थिति को भी सामान्य बता रही है।

यह भी पढे़ें: Jammu Kashmir: पीडीपी की अध्यक्ष मेहबूबा मुफ्ती को फेयरव्यू आवास खाली करने को कहा

प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू कश्मीर में 10 महीने में 30 कश्मीरी पंडितों की हत्या की जा चुकी है। आतंकवादी निशाना बनाकर घटनाओं को अंजाम दे रहे है। शोपियां जैसी जगह पर 32 साल से आतंकवादी माहौल के बीच जो कश्मीरी पंडित रह रहे थे अब उन्होंने भी पलायन शुरू कर दिया है। इस दिवाली में 15 परिवार शोपियां जैसी जगह छोड़कर चले गए हैं। (वार्ता)

Published : 
  • 28 October 2022, 3:32 PM IST