Jammu Kashmir: पीडीपी की अध्यक्ष मेहबूबा मुफ्ती को फेयरव्यू आवास खाली करने को कहा
केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष मेहबूबा मुफ्ती से उनके सरकारी बंगले को खाली करने को कहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
श्रीनगर: केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष मेहबूबा मुफ्ती से उनके सरकारी बंगले को खाली करने को कहा है।
यह भी पढ़ें: कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी, घाटी में लौटने लगी कड़ाके की ठंड
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: पूर्व सीएम अब्दुल्ला बोले- शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे कश्मीरी पंडितो के खिलाफ बल प्रयोग न्यायसंगत नहीं
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि संपदा विभाग ने मेहबूबा को 15 अक्टूबर को यहां के पॉश इलाके में स्थित उनके फेयरव्यू बंगले को खाली करने के लिए नोटिस जारी किया था। सरकार ने उन्हें वैकल्पिक आवास की पेशकश की है।
यह भी पढ़ें: यूपी के दो मजदूरों की जम्मू कश्मीर में मौत, शोपियां ग्रेनेड अटैक में गई जान
यह भी पढ़ें |
आजाद का इस्तीफा कांग्रेस के लिए बड़ा झटका हो सकता है साबित: उमर अब्दुल्ला
अधिकारियों ने कहा,“ दो मंजिला हेरिटेज आवास "फेयरव्यू बंगला" दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद और उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती के पास एक दशक से अधिक समय से तक रहा है। सईद को दिसम्बर 2005 में मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद यह बंगला आवंटित किया गया था। (वार्ता)