यूपी के दो मजदूरों की जम्मू कश्मीर में मौत, शोपियां ग्रेनेड अटैक में गई जान

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार तड़के हुए ग्रेनेड हमले में दो गैर स्थानीय प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 18 October 2022, 10:55 AM IST
google-preferred

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार तड़के हुए ग्रेनेड हमले में दो गैर स्थानीय प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ग्रेनेड फेंकने वाले लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक स्थानीय ‘हाइब्रिड आतंकवादी’ को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: शोपियां के दो मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, 4 आतंकवादी ढ़ेर

पुलिस ने कहा कि हरमन शोपियां में उत्तर प्रदेश के मजदूरों पर उस समय ग्रेनेड फेंका गया था, जब वे अपने आवास पर सो रहे थे।पुलिस ने एक ट्वीट ने कहा,“आतंकवादियों ने हरमन शोपियां में हथगोला फेंका, जिसमें उप्र के दो मजदूर मनीष कुमार और राम सागर, दोनों कन्नौज, के निवासी घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: शोपियां में मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया ..,।घटना के बाद में सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी।कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कहा कि ग्रेनेड फेंकने वाले लश्कर के एक ‘हाइब्रिड आतंकवादी’ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने कहा, “आगे की जांच और छापेमारी जारी है।”शोपियां जिले में गैर स्थानीय लोगों पर हमला आतंकवादियों द्वारा एक कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट की गोली मारकर हत्या करने के तीन दिन बाद हुआ है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षों में गैर स्थानीय लोगों और अल्पसंख्यकों की लक्षित हत्याओं में तेजी आई है। खासकर नई दिल्ली द्वारा अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के बाद।

इस साल, जम्मू-कश्मीर के छह गैर स्थानीय, तीन कश्मीरी पंडित और तीन गैर मुस्लिमों सहित 17 नागरिक। मारे गए हैं।(वार्ता)

Published : 
  • 18 October 2022, 10:55 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement