जम्मू कश्मीर: डोडा में बस खाई में गिरी, दस लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को यात्रियों को लेकर जा रही एक बस सड़क से फिसलकर करीब 300 फुट गहरी खाई में गिर गई, जिससे कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 November 2023, 1:42 PM IST
google-preferred

डोडा: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को यात्रियों को लेकर जा रही एक बस सड़क से फिसलकर करीब 300 फुट गहरी खाई में गिर गई, जिससे कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि बस की पंजीकरण संख्या जेके02सीएन-6555 है। बताया जाता है कि बस में लगभग 40 यात्री थे। यह बस बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसल गई और 300 फुट नीचे खाई में गिर गई।

उन्होंने बताया कि बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है और कुछ शव बरामद किये गये हैं।

Published : 
  • 15 November 2023, 1:42 PM IST

Advertisement
Advertisement