Jammu Kashmir: किश्तवाड़ में भालू का आतंक चरम पर, हमले में दो लोग घायल, जानिये पूरा अपडेट

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में अलग-अलग घटनाओं में काले भालू के हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 November 2023, 12:30 PM IST
google-preferred

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में अलग-अलग घटनाओं में काले भालू के हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि गुलाम हसन चौहान (60 ) और भाभी चंद (57) नामक दो व्यक्ति देर रात अपने खेतों से घर लौट रहे थे, तभी चतरू क्षेत्र के भट्टा और गवारिन गांवों में भालू ने उन पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि हमला करने के बाद भालू पास के जंगलों में चले गए।

अधिकारी ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से चंद को विशेष उपचार के लिए जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल रेफर कर दिया गया।

वन्य जीव विभाग के अधिकारियों ने घटना के बाद दोनों गांवों का दौरा किया। अधिकारियों ने बताया कि भालुओं को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया है।

Published : 
  • 19 November 2023, 12:30 PM IST

Related News

No related posts found.