Road Accident: कश्मीर में दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत, कई घायल

केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में दो अन्य सड़क दुर्घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 September 2022, 4:50 PM IST
google-preferred

जम्मू: केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में दो अन्य सड़क दुर्घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: विदेश सचिव विनय मोहन ने बताया- भारतीय कंपनियां कहां से खरीदती हैं तेल

पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि हादसे के दौरान यात्री बस पुंछ जिले से जम्मू की ओर जा रही थी। उसी दौरान, मंजाकोट क्षेत्र में बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें करीब पांच लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जवानों की तारीफ करते हुए कहा- देश की शांति भंग करने वालों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

बचाव अभियान चलाकर बस में फंसे अन्य लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। (वार्ता)