जम्मू-कश्मीर पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले किश्तवाड़ जिले की सुरक्षा समीक्षा की

जम्मू, एक अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर किश्तवाड़ जिले की सुरक्षा से संबंधित समीक्षा बैठक की। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 August 2023, 8:46 PM IST
google-preferred

जम्मू: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर किश्तवाड़ जिले की सुरक्षा से संबंधित समीक्षा बैठक की। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इस बैठक के दौरान संभावित सुरक्षा चुनौतियों और नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों और आगंतुकों की सुरक्षा के लिए एक मजबूत सुरक्षा योजना तैयार करने पर चर्चा की गई।

इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील पोसवाल ने की।

अधिकारियों ने बैठक के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए कर्मियों की रणनीतिक तैनाती, भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रोटोकॉल सहित सुरक्षा उपायों की समीक्षा की।

बैठक के दौरान अधिकारियों ने खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय बनाए रखने पर भी जोर दिया।

 

No related posts found.