Afganistan: जयशंकर ने अफगानिस्तान में पाकिस्तान की भूमिका पर खड़े किए सवाल

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने अफगानिस्तान में पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वह जानना चाहेंगे कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में कितनी विकास परियोजनाओं पर काम कर रहा है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 October 2019, 3:55 PM IST
google-preferred

वाशिंगटन: विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने अफगानिस्तान में पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वह जानना चाहेंगे कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में कितनी विकास परियोजनाओं पर काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के विकास के बाद विफल हो जाएंगी पाकिस्तान की योजनाएं

जयशंकर ने यहां बुधवार को एक थिंक टैंक की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा मैं अफगानिस्तान में पाकिस्तानी विकास परियोजनाओं की एक सूची देखना चाहूंगा।

यह भी पढ़ें: United Nations के महासचिव एंटोनियो ने यूपी और बिहार में बाढ़ से हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया

उन्होंने अफगानिस्तान में अमेरिका की भूमिका को लेकर कहा कि सभी जानते हैं कि अमेरिका वहां अपनी नीति में बदलाव कर रहा है लेकिन यह नीति कैसी होगी इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। (वार्ता)