Rajasthan: आसमान में रोशनी की कतार देखकर लोग हुए हैरान, वायुसेना व सुरक्षा एजेंसी अलर्ट, जानिये पूरा मामला

राजस्थान के जैसलमेर सहित अन्य कई हिस्सों में इन दिनों पिछले कुछ दिनों से रात में आसमान में रोशनी की एक कतार देखी जा रही हैं जो लोगाों के लिए कोतूहल का विषय बनी हुई हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 September 2022, 3:04 PM IST
google-preferred

जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर सहित अन्य कई हिस्सों में इन दिनों पिछले कुछ दिनों से रात में आसमान में रोशनी की एक कतार देखी जा रही हैं जो लोगाों के लिए कोतूहल का विषय बनी हुई हैं।

यह भी पढ़ें: पवन सिंह का गाना ‘लाल घाघरा’ रिलीज

गत तीन दिन से रात में आकाश में रेलनुमा रोशनी की चलती हुई कतार देखी गई जो आकाश से गुजर रही थी, इस घटना से वायुसेना एवं

यह भी पढ़ें: कार डीलरों के लिए ये नये नियम-कानून बनायेगी सरकार, मोटर-वाहन अधिनियम में होगा संशोधन

अन्य सुरक्षा एजेन्सीयां अलर्ट मोड में आ गई, बाद में जांच पड़ताल में पता लगा कि यह रोशनी की कतार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति टेस्ला एवं स्पेश-एक्स के मालिक एलाॅन मस्क के स्टारलिंक द्वारा छोड़े गए इंटरनेट सेटेलाईट की हैं जो आसमान से गुजर रहे थे, स्टारलिंक की वेबसाईट पर भी इसकी पुष्टि हुई हैं। (वार्ता)