Jairam Ramesh Apology: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने NSA अजीत डोभाल के बेटे से मांगी माफी, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम सुरेश ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल से माफी मांगी है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये क्या है पूरा मामला

जयराम रमेश, कांग्रेस नेता (फाइल फोटो)
जयराम रमेश, कांग्रेस नेता (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम सुरेश ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल से शनिवार को एक आपराधिक मानहानि के मामले में माफी मांग ली है। विवेक डोभाल ने यह जानकारी दी कि जयराम रमेश ने उनसे माफी की मांग की है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। हालांकि विवेक डोभाल के खिलाफ आपत्तिजनक लेख के मामले में एक पत्रिका के खिलाफ मामला जारी रहेगा।

यह मामला पिछले साल का है। विवेक डोभाल ने कांग्रेसी नेता जयराम रमेश और कारवां मैग्जीन के खिलाफ एक मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था, क्योंकि एक मैग्जीन ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक लेख छापा था। इस लेख के बाद जयराम रमेश ने भी विवेक डोभाल के खिलाफ आपत्तिजनक बयान जारी किए थे। जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में भी रहा और विवेक डोभाल ने जयराम रमेश समेत मैगजीन के खिलाफ मामला दायर किया।

विवेक डोभाल ने शनिवार को कहा कि आपत्तिजनक लेख प्रकाशित करने पर कारवां पत्रिका के खिलाफ मानहानि मामला जारी रहेगा। लेकिन जयराम रमेश की माफी की इच्छा को स्वीकार कर लिया गया है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि उन्होंने विवेक डोभाल के खिलाफ बयान जारी किए और चुनाव के समय माहौल की गंभीरता के चलते उन पर कई तरह के आरोप भी लगाए। जयराम रमेश ने कहा कि मुझे इन्हें पहले वेरिफाई कर लेना चाहिए था।
 










संबंधित समाचार