जयपुर: RSS के कार्यक्रम में चाकूबाजी, आधा दर्जन से अधिक स्वयंसेवक घायल

जयपुर के करणी विहार में आरएसएस की ओर से खीर बांटने का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान अचानक यह हमला हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 October 2024, 9:48 AM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में आरएसएस (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के कार्यक्रम (Event) के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने चाकू-डंडों से हमला (Attack) कर दिया। हमले में संघ के करीब 7-8 कार्यकर्ता घायल हो गए। घायलों को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल (Sawai Man Singh Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह घटना गुरुवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि जयपुर के करणी विहार (Karani Vihar) में आरएसएस की ओर से खीर बांटने का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान अचानक यह हमला हो गया। चाकू और डंडे लिए कुछ अज्ञात लोगों ने संघ कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया।

पुलिस ने दी जानकारी 

डीसीपी (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि घटना में 7 से 8 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज एसएमएस अस्पताल में चल रहा है। घायलों का हाल जानने के लिए राजस्थान सरकार में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, विधायक गोपाल शर्मा समेत अन्य लोग अस्पताल पहुंचे।

मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बताई घटना की वजह

मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बताया, “खीर वितरण कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन हो रहा था। इस दौरान 2-3 लोग वहां आए उन्होंने पहले खीर की बड़ी डेगची पर लात मारी फिर गाली-गलौच करने लगे। लोगों ने उन्हें समझाया। इस दौरान उन्होंने 7-8 लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों को लोगों ने पकड़ लिया। फिलहाल वह पुलिस की कस्टडी में हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।