Bureaucracy: राजस्थान में सात IAS अधिकारियों के तबादले, तीन को अतिरिक्त प्रभार, पढ़ें पूरा अपडेट

राजस्थान सरकार ने एक जिला कलेक्टर सहित सात भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों (आईएएस) का तबादला किया है, जबकि तीन अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 September 2023, 12:54 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान सरकार ने एक जिला कलेक्टर सहित सात भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों (आईएएस) का तबादला किया है, जबकि तीन अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। राज्य के कार्मिक विभाग की ओर से बृहस्पतिवार देर रात इस संबंध में आदेश जारी किया गया।

जयपुर ग्रेटर नगर निगम के आयुक्त महेंद्र सोनी को हरीश चंद्र माथुर राजस्थान लोक प्रशासन संस्थान (एचसीएम-आरआईपीए) में अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के रूप में स्थानांतरित किया गया, जबकि आबकारी विभाग के आयुक्त कुमार पाल गौतम को राजस्थान आवासीय बोर्ड का आयुक्त बनाया गया।

शाहपुरा की कलेक्टर मंजू को ऊर्जा विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है और टीकमचंद बोहरा यहां के नये जिला कलेक्टर होंगे। बोहरा राजस्थान हेरिटेज कॉरपोरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) थे।

ओमप्रकाश कसेरा, बाबूलाल गोयल और हनुमानमल ढाका का भी तबादला किया गया है।

वहीं, तीन आईएएस अधिकारियों - सुधीर कुमार शर्मा, कुमार पाल गौतम और ताराचंद मीना को उनकी वर्तमान नियुक्ति के साथ अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

No related posts found.