Jaipur:रिश्वत ले रहा पटवारी गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक पटवारी को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

Updated : 5 November 2019, 2:47 PM IST
google-preferred

जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक पटवारी को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि आरोपी पटवारी गोविंद राम ने पारसमल और डूंगर सिंह से एक कृषि भूमि के परिवर्तन के एवज में 40,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।

यह भी पढ़ें: कन्नौज में रोडवेज की बस पलटने से 12 लोग घायल

परिवादी ने इस बारे में ब्यूरो में शिकायत की। ब्यूरो की टीम ने पटवारी को मंगलवार को कथित रूप से 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार पटवारी 25,000 रुपये पहले ही ले चुका था। (भाषा)
 

Published : 
  • 5 November 2019, 2:47 PM IST