राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने एनएसएस से जुड़े छात्रों को किया संबोधित, कही ये बातें

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) से जुड़े विद्यार्थी सेवा और समर्पण के निर्धारित कार्यों के अतिरिक्त समाज में आपसी सद्भाव, सहयोग और सौहार्द्र की भावना बढ़ाने में भी योगदान दें। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र (फाइल फोटो)
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र (फाइल फोटो)


जयपुर: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) से जुड़े विद्यार्थी सेवा और समर्पण के निर्धारित कार्यों के अतिरिक्त समाज में आपसी सद्भाव, सहयोग और सौहार्द्र की भावना बढ़ाने में भी योगदान दें।

मिश्र एनएसएस क्षेत्रीय निदेशक एसपी भटनागर के नेतृत्व में उनसे मिलने आए गणतंत्र दिवस परेड में भाग ले चुके राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने गोद लिए गावों में लोगों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा के महत्व के बारे में जागरुक करने का एनएसएस स्वयंसेवकों से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एनएसएस से जुड़े स्वयंसेवक शब्दों से ही नहीं, अपने व्यवहार से समाज को प्रेरित करने का कार्य करें।  (वार्ता)










संबंधित समाचार