जयपुर: राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर फिर साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को राजधानी जयपुर में एक भव्य रोड शोके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 August 2018, 6:59 PM IST
google-preferred

जयपुर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में भव्य रोड शो के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी समेत भाजपा सरकार पर फिर एक बार निशाना साध। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी पिछले दो सालों में 15 बड़े उद्योगपतियों का दो लाख रूपये का लोन माफ कर चुके है। लेकिन जब हमने किसानों के लोन माफ करने की बात की तो पीएम मोदी ने चुप्पी साध ली।

राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर भी फिर एक बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम ने मेरे सवाल का जबाव नहीं दिया। मैने एक बार नहीं, कई बार पीएम मोदी से राफेल डील को लेकर सवाल पूछा, लेकिन वे चुप रहे। जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इस चुप्पी के पीछे मोदी सरकार के घोटाले छिपे हुए हैं।

राहुल गांधी ने कहा-यूपीए कॉन्ट्रैक्ट में साफ लिखा था कि हवाई जहाज हिंदुस्तान में बनेगा और उसको बनाने के लिये यहां के युवाओं को नौकरी मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि यदि अगर पीएम मोदी करते तो उनके दोस्त उनसे नाराज हो जाते।

राहुल ने 15 लाख रुपए बैंक में डलवाने के मुद्दे पर तंज कसते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मोदी चुप हैं। राहुल ने कहा कि मोदी व वसुंधरा सरकार किसानों की हितैषी नहीं है। यह किसान हितैषी होने के नाम पर सिर्फ ढोंग करते है और कुछ भी नही। केन्द्र सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, लेकिन करती इससे उल्टा है।

राहुल गांधी ने कहा-जवान इस देश के लिये लड़ते हैं, मरते हैं, युवा हिंदुस्तान की रक्षा के लिये सेना में जाना चाहता है।