यूपी की बड़ी खबर: चित्रकूट जेल अधीक्षक सहित आठ अधिकारी निलंबित

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट की जिला जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी को स्पेशल ट्रीटमेंट देने के आरोप में जेल अधीक्षक, जेलर समेत आठ को सस्पेंड कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चित्रकूट जेल में बीती रात की गई छापेमारी
चित्रकूट जेल में बीती रात की गई छापेमारी


चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की रगोली जिला जेल में बंद माफिया मुख़्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निखत को बीती देर रात पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोप है कि विधायक अब्बास अंसारी को जेल में जेल अधिकारियों द्वारा ‘स्पेशल ट्रीटमेंट’ दिया गया। अब इस मामले में सख्त एक्शन लिया गया है। विधायक अब्बास को गैरकानूनी और संदिग्ध रूप से स्पेशल ट्रीटमेंट देने के आरोप में जेल के पांच अधिकारियों समेत 8 को सस्पेंड कर दिया गया है।

डीजी जेल आनंद कुमार ने चित्रकूट जेल अधीक्षक अशोक सागर, जेलर सुशील कुमार, डिप्टी जेलर पीयूष पांडे जेल वार्डेन समेत 8 को सस्पेंड कर दिया है। 

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा, डंपर ने ऑटो को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत, तीन घायल

उन्नाव जेलर को चित्रकूट का जेल अधीक्षक बनाया है और देव दर्शन सिंह को नया डिप्टी जेलर बनाकर चित्रकूट भेजा गया है। विधायक अब्बास अंसारी की जेल बदलने के लिए भी सरकार को पत्र लिखा गया है। 

यह कार्रवाई डीएम और एसपी द्वारा जेल में की गई छापेमारी के बाद की गई है। देर रात हुई इस छापेमारी में अब्बास अंसारी की पत्नी जेल में मौजूद थी, जिसकी एंट्री गैरकानूनी रूप से हुई थी।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: चित्रकूट में पुलिस अधीक्षक सहित 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

चित्रकूट जिला जेल में बीती रात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की छापेमारी के बाद यह कार्रवाई की गई। बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान अब्बास अंसारी व उनकी पत्नी न‍खित जिला जेल में अधीक्षक के कमरे में पाई गई थी। अब्बास से मिलने जेल में गई उनकी पत्नी से मोबाइल फोन समेत दूसरी चीजें बरामद हुई हैं। 

छापेमारी के बादद जेल अधीक्षक सहित 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। अब इस मामले में 8 खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। 










संबंधित समाचार