Jagannath Temple: पुरी के जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश के आरोप में 9 बांग्लादेशी गिरफ्तार

 पुरी के जगन्नाथ मंदिर में नौ बांग्लादेशियों द्वारा अनधिकृत रूप से प्रवेश करने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 March 2024, 3:36 PM IST
google-preferred

भुवनेश्वर/दक्षिण भारत: पुरी के जगन्नाथ मंदिर में नौ बांग्लादेशियों द्वारा अनधिकृत रूप से प्रवेश करने का मामला सामने आया है। ओडिशा पुलिस ने सभी 9 आरोपियों को  हिरासत में लिया। 

यह भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले पुरी में जगन्नाथ मंदिर गलियारे का लोकार्पण

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के कुछ कार्यकर्ताओं आरोपियों के खिलाफ सिंहद्वार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

पुरी के अतिरिक्त एसपी सुशील मिश्रा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पूछताछ के लिए आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: पुरी के जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश के आरोप में 9 बांग्लादेशी गिरफ्तार 

मंदिर के नियमों के अनुसार, केवल हिंदुओं को प्रवेश की अनुमति है।

पुलिस का कहना है कि अगर वे गैर-हिंदू पाए गए तो उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

Published :